Advertisement

VIDEO : 'हरभजन तुम्हें ये नहीं बोलना चाहिए था', भज्जी के कमेंट से गंभीर को याद आई खुद की ट्रोलिंग

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'हरभजन तुम्हें ये नहीं बोलना चाहिए था', भज्जी के कमेंट से गंभीर को याद आई
Cricket Image for VIDEO : 'हरभजन तुम्हें ये नहीं बोलना चाहिए था', भज्जी के कमेंट से गंभीर को याद आई (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 08, 2021 • 12:56 AM

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर यह जीत दर्ज की है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 08, 2021 • 12:56 AM

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। इसी संदर्भ में हरभजन सिंह ने भी एक टीवी चैनल के जरिए नीरज को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को 2011 विश्व कप की जीत से भी बड़ा कह दिया।

Trending

भज्जी का वीडियो वायरल होने के बाद गंभीर ने मज़ेदार अंदाज़ में रिएक्शन दिया है। गंभीर ने कहा कि भज्जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये सच है हरभजन लेकिन आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था! तुम्हें यह नहीं कहना चाहिए तुम्हें ऐसा कभी नहीं कहना चाहिए था!" 

गंभीर ने इस ट्वीट में भज्जी को ऐसा कहने से इसलिए मना किया है क्योंकि इससे पहले गंभीर को खुद भी सोशल मीडिया पर फैंस के हाथों ट्रोल होना पड़ा था। गंभीर ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम की उपलब्धि को 2011 WC से बड़ा बताया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

Advertisement

Advertisement