Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर यह जीत दर्ज की है।
नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। इसी संदर्भ में हरभजन सिंह ने भी एक टीवी चैनल के जरिए नीरज को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को 2011 विश्व कप की जीत से भी बड़ा कह दिया।
भज्जी का वीडियो वायरल होने के बाद गंभीर ने मज़ेदार अंदाज़ में रिएक्शन दिया है। गंभीर ने कहा कि भज्जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये सच है हरभजन लेकिन आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था! तुम्हें यह नहीं कहना चाहिए तुम्हें ऐसा कभी नहीं कहना चाहिए था!"
True that @harbhajan_singh …But
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 7, 2021
You shouldn’t have said this !
You should not say this !
You shall never say this ! https://t.co/ZfajGzjQaw