2007 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में गंभीर ने खेली थी दिल जीतने वाली पारी, अब याद करके लिखी ऐसी बात !
24 सितंबर। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जिसने भारतीय क्रिकेट को सबसे ताकतवर टीम की उपाधी दे दी। इस फाइनल मैच में भारत की जीत में गंभीर का अहम किरदार रहा था। गौतम गंभीर
24 सितंबर। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जिसने भारतीय क्रिकेट को सबसे ताकतवर टीम की उपाधी दे दी। इस फाइनल मैच में भारत की जीत में गंभीर का अहम किरदार रहा था।
गौतम गंभीर ने इस मैच में 54 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए थे। गंभीर की पारी के कारण ही भारतीय टीम किसी तरह से 20 ओवर में 157 रन बना पाने में सफल रही थी।
Trending
The rush of fulfilling the dreams of a billion people and being crowned World Champions pic.twitter.com/gYPwHfaOP0
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 24, 2019
भारत की टीम यह फाइल मैच में 5 रन से जीतने में सफल रही थी जब आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक को जोगिंदर शर्मा ने आउट कर भारत को विश्व विजेता बनाया था। गंभीर भारत के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी बेजोड़ पारी 97 रन की पारी खेली थी।