VIDEO: गौतम गंभीर ने शेयर किया KKR फैंस के लिए इमोशनल फेयरवेल वीडियो, ईडन गार्डन्स में हुआ शूट
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने केकेआर को अलविदा कह दिया है। अब उन्होंने केकेआर फैंस के लिए एक इमोशनल फेयरवेल वीडियो शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कह दिया है। अब गंभीर ने केकेआर फैंस के लिए एक इमोशनल फेयरवेल वीडियो भी शेयर किया है। गंभीर का ये वीडियो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही शूट किया गया है। गंभीर इस वीडियो में काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में गंभीर कहते हैं, "जब आप मुस्कुराते हैं तो मैं मुस्कुराता हूं, जब आप रोते हैं तो मैं रोता हूं, जब आप जीतते हैं तो मैं जीतता हूं, जब आप हारते हैं तो मैं हारता हूं। मैं आप पर विश्वास करता हूं और मैं आप बन गया हूं। मैं आप हूं कोलकाता। मैं आप में से एक हूं। हम एक बंधन, एक कहानी, एक टीम हैं। लेकिन, समय आ गया है कि हम साथ मिलकर विरासत बनाएं, बड़ी और साहसिक पटकथाएं लिखें। पटकथाएं बैंगनी स्याही में नहीं बल्कि नीले रंग में, अनमोल नीले भारत में। हम एक-दूसरे से वादा करते हैं कि हम कभी अकेले नहीं चलेंगे। ये सब कंधे से कंधा मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर, सब कुछ तिरंगे के लिए होगा। ये सब हमारे भारत के बारे में होगा।"
Trending
गंभीर ने केकेआर के कप्तान के रूप में साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल जीत दिलाई थी और उसके बाद वो आईपीएल 2024 में मेंटर के रूप में टीम में लौटे और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को अपना तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया और अब उनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
Come Kolkata, let’s create some new legacies @KKRiders @iamsrk @indiancricketteam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 16, 2024
Dedicated to Kolkata and KKR fans…
Special thanks to Cricket Association of Bengal @cabcricket @kkriders
Directed by:
@pankyyyyyyyyyyyy
DOP: @Rhitambhattacharya
Written by:
Dinesh Chopra… pic.twitter.com/vMcUjalOLj
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
पिछले हफ्ते, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच घोषित किया। शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "मुझे बेहद खुशी है कि मैं श्री गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में संघर्ष करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।"