हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दुनियाभर के फैंस की निगाहें विराट कोहली पर थी और विराट ने 35 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत भी दिए लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद गौतम गंभीर उन पर भड़क उठे।
विराट कोहली ने शानदार पारी खेलने के बाद मोहम्मद नवाज की गेंद पर अपना विकेट फेंक दिया। उनसे कुछ ही देर पहले रोहित शर्मा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे ऐसे में जिस तरह का शॉट खेलकर विराट कोहली आउट हुए गंभीर को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने मैच के बाद उन पर सवाल दाग दिए।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'वो बेहद निराश होंगे क्योंकि रोहित शर्मा का विकेट अभी गिरा था और उसके बाद अगर आप ऐसा शॉट खेलते हैं तो, अच्छा है कि एक युवा ने उस शॉट को नहीं खेला। अगर कोई युवा खिलाड़ी इस तरह का खेल करता तो काफी आलोचना होती।"