Asia Cup Final में ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम के लिए खतरा, गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को दी चेतावनी
गौतम गंभीर का मानना है कि एशिया कप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका स्पिनरों से संभलकर रहना होगा।
एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले के लिए इन दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, गौतम गंभीर ने श्रीलंका के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को काफी परेशान कर सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि लंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे हैं।
जी हां, गौतम गंभीर का मानना है कि एशिया कप फाइनल में डुनिथ वेल्लालागे एक बार फिर भारतीय टीम को काफी परेशान कर सकते हैं। सुपर-4 स्टेज में जब भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी तब वेल्लालागे ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 40 रन खर्चे थे और 5 विकेट अपने नाम किये थे। इतना ही नहीं, कोलंबो की स्पिन फ्रेंडली पिच पर चरिथ असलंका भी भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों को आउट करने में कामियाब रहे थे यही वजह है गौतम गंभीर ने इंडियन बैटर्स को चेतावनी दी है।
Trending
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'फाइनल की बिग स्टोरी होने वाली है श्रीलंका के स्पिनर और इंडिया के बैटर। खास तौर पर वेल्लालागे और भारतीय बल्लेबाज क्योंकि जिस तरह की पिच और कंडीशन अब कोलंबो में देखने को मिली है, जहां पर स्पिन गेंदबाजों को ग्रिप मिला है और साथ में श्रीलंका के पास तीन या चार स्पिनर हैं, क्योंकि जो उनके बल्लेबाज हैं वो भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर कंडीशन वैसी मिली जैसी भारत और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में थी तो मेरा मानना है कि वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा, वो बिग स्टोरी होगी। इसी के साथ उस पिच पर भारतीय स्पिनर कैसे गेंदबाजी करेंगे और श्रीलंका के बल्लेबाज उन्हें कैसे टेकल करेंगे वो देखना काफी दिलचस्प रहेगा।'
Also Read: Live Score
बता दें कि वेल्लालागे भारतीय टीम के लिए सिर्फ गेंदबाजी से ही खतरा नहीं बन सकते बल्कि वह बल्लेबाजी करके भी विपक्षी टीम की परेशानियां बढ़ा सकते हैं। पिछली बार वेल्लालागे ने भारतीय गेंदबाजों के सामने नाबाद 42 रन बनाए थे। गौरतलब है कि श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश थीक्षाना इस मुकाबले में लंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह इंजर्ड होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। यह श्रीलंका टीम के लिए एक परेशानी का कारण हो सकता है।