Sunil Gavaskar Says, CSK looked like champion in IPL 2021 (Image Source: Google)
आईपीएल का 14वां सीजन कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण स्थगित हो गया। जब आईपीएल को रोका गया तब लीग के 29 मैच ही पूरे हुए थे और अभी भी 31 मैच होने बाकी है।
हालांकि इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बयान देते हुए एक ऐसी टीम का नाम बताया जो आईपीएल 2021 की चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार दिख रही थी।
यह टीम कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स है। गावस्कर ने सीएसके की टीम की तारीफ करते हुए उनके प्रदर्शन को सराहा। जब आईपीएल टला तो धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद थी और उन्होंने 7 मैचों में कुल 10 अंक कमाए थे।