क्रिस गेल ()
लंदन, 21 मई (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर महिला पत्रकार से साक्षात्कार के दौरान भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर मुसीबत में पड़ गए हैं।
इससे पहले गेल पर जनवरी में आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान टीवी चैनल टेन की महिला पत्रकार मेल मैक्लोघिन से साक्षात्कार के दौरान भद्दी भाषा के इस्तेमाल के कारण 10 हजार डालर का जुर्माना लगा था।
एक मशहूर मैगजीन में छपे एक आलेख में गेल ने चर्लोट एडवडर्स से बातचीत की। इस दौरान गेल ने कई मौकों पर दोहरे मतलब वाले शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।