जडेजा ने 86 रन की पारी खेल जीता दिल, कोहली को ड्रेसिंग रूम में देख करने लगे तलवारबाजी WATCH Images (Twitter)
9 सितंबर। पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी 292 रनों पर आउट हो गई है। इंग्लैंड के पहली पारी के आधार पर भारत की टीम 40 रन पीछे रह गई है। स्कोरकार्ड
एक तरफ जहां अपने डेब्यू टेस्ट में हनुमा विहारी 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने भी अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जमाकर भारत को 292 रन पर पहुंचाया।
रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेली और 86 रन पर नाबाद रहे। अपनी पारी में जडेजा ने 156 गेंद का सामना किया औऱ 11 चौके जमाए। जडेजा के बल्ले से एक छक्का भी निकला।