Advertisement

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली पर लगाया एक मैच का प्रतिबंध

भारत के खिलाफ रविवार को खेले गये वन डे मैच दौरान धीमी ओवर गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई

Advertisement
George Bailey Suspended for Next ODI
George Bailey Suspended for Next ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:30 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 19 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ रविवार को खेले गये वन डे मैच दौरान धीमी ओवर गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 23 जनवरी के मैच से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:30 PM

ये भी पढ़ें : अक्टूबर में रीलिज होगी धोनी की बायोपिक

Trending


बेली की अनुपस्थिति में हाल ही में टेस्ट टीम के अस्थायी तौर पर कप्तान बनाए गए स्टीवन स्मिथ को अगले वन डे मैच की कमान भी सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले वर्ष नवंबर में एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी वन डे टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स और आस्ट्रेलिया के कप्तान बेली एक बार और धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें एक मैच से निलंबित कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया गया था। भारत के खिलाफ रविवार को हुए मैच में आस्ट्रेलियाइ टीम ने 50 ओवरों की गेंदबाजी पूरी करने में निर्धारित समय से 26 मिनट अतिरिक्त समय लिया था। बेली को इस श्रृंखला के लिए चोटिल माइकल क्लार्क की जगह अस्थायी तौर पर कप्तान बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement