डु प्लेसिस की जगह जॉर्ज बेली हुए पुणे सुपरजाएंट्स में शामिल
2 मई, नई दिल्ली। आईपीएल 2016 में चोट से परेशान चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। पुणे ने चोटिल साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली
2 मई, नई दिल्ली। आईपीएल 2016 में चोट से परेशान चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। पुणे ने चोटिल साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली को टीम में शामिल किया है।
अब तक इस सीजन में पुणे के चार खिलाड़ी केविन पीटरसन, स्टीव स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस और मिशेल मार्श चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले पुणे फ्रेंचाइजी ने केविन पीटरसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया है। जॉर्ज बेली इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में आईपीएल में खेल चुके हैं। बेली आईपीएल के दो सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
Trending
साल 2014 में उनकी कप्तानी में ही पंजाब ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस बार हुई नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नही दिखाई थी। अब देखना है कि पुणे चोटिल होकर बाहर हो चुके स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श की जगह किसी अपनी टीम में शामिल करती है।