Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक और झटका, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए गेराल्ड कोइट्जे

India vs South Africa 2nd Test: भारत के खिलाफ 3 जनवरी से केपटाउम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे (Gerald Coetzee) इस मुकाबले से बाहर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 30, 2023 • 12:00 PM
Gerald Coetzee ruled out of the Second Test match against India
Gerald Coetzee ruled out of the Second Test match against India (Image Source: Google)
Advertisement

India vs South Africa 2nd Test: भारत के खिलाफ 3 जनवरी से केपटाउम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे (Gerald Coetzee) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार (30 दिसंबर) को बयान जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि की। 

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कोइट्जे के पैल्विक में सूजन हो गई थी। तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। जिसके चलते हेड कोच शुक्री कॉनराड ने एहतियात के दौर पर कोइट्जे को टीम से रिलीज करने का फैसला किया। उनके रिप्लेसमेंट के दौर पर टीम में किसी को शामिल नहीं किया गया है। 

Trending


पहले टेस्ट में कोइट्जे का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। 21 ओवर में 102 रन देकर सिर्फ 1 विकेच हासिल किया था। 

बता दें कि इससे पहले टेम्बा बावुमा भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण केपटाउन टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह डीन एल्गर टीम की कप्तानी करेंगे और रिप्लेसमेंट के तौर पर ज़ुबैर हमज़ा को टीम में शामिल किया गया है। 

तेज गेंदबाजी में टीम के पास वियान मुल्डर और लुंगी एंगिडी का विकल्प है। एंगिडी टखने की चोट के चलते पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की संभावना है। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराया था।  


Cricket Scorecard

Advertisement