West Indies vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे(Gerald Coetzee) वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। 23 वर्षीय कोइट्जे साइड स्ट्रेन इंजरी से झूझ रहे हैं, जो उन्हें इस महीने की शुरूआत में मेजर लीग क्रिकेट 2024 में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलने के दौरान लगी थी। इसके बाद वह वापस साउथ अफ्रीका लौटे और अन्य जांच के बाद साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम ने उन्हें इस दौरे के लिए अनफिट करार दिया।
कोइट्जे की जगह टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज मिगेल प्रीटोरियस को मौका मिला है। प्रीटोरियस को 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था। लेकिन डेब्यू करने का मौका मिला था। इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने मौजूदा काउंटी सीजन में समरसेट के लिए खेलते हुए 8 मैच में 23 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 188 विकेट दर्ज हैं।
साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 7 अगस्त से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 15 अगस्त से गुयाना में शुरू होगा।
Proteas Men’s fast bowler Gerald Coetzee has been ruled out of next month’s two-match Test series against West Indies due to a left side strain.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 25, 2024
The 23-year-old sustained the injury while playing for Texas Super Kings in the Major League Cricket earlier this month. He then… pic.twitter.com/tLM96f4gAB