रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब नया कप्तान कौन होगा, इस पर बहस तेज हो गई है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर श्रीकांत(Srikkanth) ने कहा है कि बुमराह(Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया जाना चाहिए, न कि शुभमन गिल( Shubman Gill) को। उन्होंने KL राहुल को विराट के बाद टेस्ट का नया नंबर 4 बैटर बनाने की सलाह भी दी है।
7 मई को रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और अब सवाल यही है कि अगली टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी कौन करेगा? रिपोर्ट्स में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन भारत के 1983 वर्ल्ड कप विनर और पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत इससे सहमत नहीं हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्रीकांत ने साफ कहा, “गिल तो अभी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की भी नहीं कर पाए हैं। कप्तानी बुमराह को मिलनी चाहिए। अगर वो किसी मैच के लिए फिट न हों तो राहुल या ऋषभ पंत को टीम की कमान दी जा सकती है।”