Advertisement
Advertisement
Advertisement

देवधर ट्रॉफी के लिए टीमों की हुई घोषणा, शुभमन गिल,हनुमा विहारी और पार्थिव पटेल को मिली कप्तानी

मुंबई, 24 अक्टूबर| झारखंड की राजधानी रांची में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए गुरुवार को इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी टीमों की घोषणा कर दी गई। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 25, 2019 • 00:00 AM
Shubman Gill
Shubman Gill (IANS)
Advertisement

मुंबई, 24 अक्टूबर| झारखंड की राजधानी रांची में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए गुरुवार को इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी टीमों की घोषणा कर दी गई। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को यहां टीमों का चयन किया।

इंडिया-ए के लिए भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम की कमान सौंपी गई है। इंडिया-बी की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और इंडिया-सी की टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

Trending


टीमें :

इंडिया-ए : हनुमार विहारी (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, ए आर ईश्वरण, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, सिद्वार्थ कौल, भार्गव मेराई।

इंडिया-बी : पार्थिव पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जयसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, ऋतुराज गायकवाड़, शाहबाज नदीम, अंकुल रॉय, कृष्णप्पा गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रूश कलारिया, यारा पृथ्वीराज, नीतीश राणा।

इंडिया-सी : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, आवेश खान, धवल कुलकर्णी, ईशान पोरेल, डीजी पठानिया, विराट सिंह।
 


Cricket Scorecard

Advertisement