आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में मुंबई के लिए एक खुशी की बात और रही कि खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बल्ले से वापसी करते हुए महज 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
इस पारी के बाद ईशान की चौतरफा तारीफ की जा रही है। वहीं, ईशान की Rumoured गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी रिएक्शन दिया है। अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन लिखा है जो कि ईशान के खराब फॉर्म से जुड़ा हुआ था।
अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्शन के साथ एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें लिखा है, "भगवान की देरी भगवान का इनकार नहीं है।" इसके अलावा उन्होंने इस स्टोरी में ब्लू हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।