33 गेंद में ठोके 64 रन, खुश होकर आयरलैंड के बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या ने गिफ्ट किया बैट (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (26 जून) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भले ही आयरलैंड यह मुकाबला हार गई, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। भारतीय कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेक्टर की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्हें बैट गिफ्ट किया।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा,“ मैंने हैरी टेक्टर को एक बैट दिया है, ताकि वह कुछ और छक्के लगा सके और भविष्य में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सके, मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।"
टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 29 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।