Cricket Image for VIDEO : स्टंप्स से कुछ ऐसे भिड़ा ये विकेटकीपर, बीच मैदान ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे सा (Image Source: Google)
इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में हर बीते दिन कोई ना कोई मजे़दार पल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक और मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
ग्लैमॉर्गन के विकेटकीपर क्रिस कुक काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच में स्टंप्स पर ही गिर गए और ये दृश्य देखकर उनके साथी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस ग्लैमॉर्गन क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस मज़ेदार घटना का वीडियो अपलोड किया है।
कैंटरबरी में केंट बनाम ग्लैमॉर्गन के बीच खेले गए इस मैच के 28 वें ओवर में ये घटना देखने को मिली, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर इंग्लिश अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को गेंदबाजी कर रहे थे। डीप में क्षेत्ररक्षक ने गेंद को पकड़ा लेकिन बाद में थ्रो गलत दिशा में फेंक दी।