Advertisement

मैक्सवेल ने जमकर पी शराब और फिर पहुंचे अस्पताल, बवाल के बाद मैनेजर बोला- 'मैक्सवेल शर्मिंदा हैं'

ग्लेन मैक्सवेल इस समय काफी सुर्खियों में हैं। मैक्सवेल के देर रात पार्टी में काफी शराब पीने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उनको लेकर उनके मैनेजर ने भी चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement
मैक्सवेल ने जमकर पी शराब और फिर पहुंचे अस्पताल, बवाल के बाद मैनेजर बोला- 'मैक्सवेल शर्मिंदा हैं'
मैक्सवेल ने जमकर पी शराब और फिर पहुंचे अस्पताल, बवाल के बाद मैनेजर बोला- 'मैक्सवेल शर्मिंदा हैं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 23, 2024 • 03:48 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल हाल ही में एडिलेड पब में एक घटना के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की मानें, तो मैक्सवेल ने पब में देर रात इतनी शराब पी ली कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरे मामले की जांच करेगा लेकिन मैक्सवेल के मैनेजर, बेन टिपेट ने ये साफ कर दिया है कि देर रात पार्टी की घटना के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा ऑलराउंडर की जांच नहीं की जा रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 23, 2024 • 03:48 PM

ये घटना तब हुई जब मैक्सवेल ने गवर्नर हिंदमर्श होटल में पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली के बैंड 'सिक्स एंड आउट' के प्रदर्शन में भाग लिया। ये बताया गया कि मैक्सवेल संगीत कार्यक्रम के बाद मंच के पीछे बेहोश हो गए और उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

Trending

टिपेट ने कहा कि मैक्सवेल "पूरे मामले से थोड़ा शर्मिंदा हैं" लेकिन उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि इस मामले में सीए द्वारा कोई जांच नहीं चल रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने स्थिति पर टिप्पणी करते हुए बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से मैक्सवेल का आराम पूर्व नियोजित था और पब घटना से इसका कोई संबंध नहीं था। हॉकले ने ये भी कहा कि रिपोर्टों पर अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी।

मैक्सवेल के मैनेजर बेन टिप्पेट ने द एज से बातचीत करते हुए मैक्सवेल का पक्ष रखा और बताया, "ग्लेन इस पूरे मामले से थोड़ा शर्मिंदा हैं। शनिवार को उन्हें थोड़ा दुख और खेद था, लेकिन वो मेलबर्न में वापस आ गए हैं और कल ट्रेनिंग शुरू कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी जांच के दायरे में नहीं है।"

Also Read: Live Score

कथित तौर पर अस्पताल ले जाते समय मैक्सवेल को होश आ गया था। सोमवार को, उन्होंने पब में हुई घटनाओं के संबंध में मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली के साथ चर्चा की। जाहिर है कि इस पूरे घटनाक्रम से मैक्सवेल की छवि को थोड़ा नुकसान पहुंचा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो सामने आकर इस बारे में कुछ बोलते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement