Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी टेस्ट मैच में शतक लगाने को लेकर दिया बड़ा बयान

रांची, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| तकरीबन तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि उनकी कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने मेहमानों को भारत के

Advertisement
Glenn Maxwell happy to contribute in comeback Test
Glenn Maxwell happy to contribute in comeback Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 07:30 PM

रांची, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| तकरीबन तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि उनकी कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने मेहमानों को भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 451 रन बनाए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 07:30 PM

ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में स्मिथ और मैक्सवेल के बीच हुई पांचवें विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा। स्मिथ 178 रन बनाकर नाबाद लौटे तो मैक्सवेल ने 104 रनों का योगदान दिया। 

Trending

यह मैक्सवेल का पहला टेस्ट शतक भी है।

दिन का खेल खत्म होने के बाद मैक्सवेल ने कहा, "टेस्ट टीम में वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है। स्मिथ के साथ हुई उस साझेदारी से हम मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं। उनका मेरा ऊपर भरोसा जताना और इस तरह की पारी खेलने शानदार रहा।"

अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज के विपरीत मैक्सवेल ने इस मैच में संयम और घैर्य के साथ शतकीय पारी को अंजाम दिया। 

उन्होंने कहा, "मैं विकेट पर काफी सहज महसूस कर रहा था। मैं इसी चीज पर काम कर रहा था लेकिन हमें एक बार फिर अनुशासन के साथ खेलना होगा। हमें गेंद को रिवर्स स्विंग कराना होगा।"
ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत ने भी अच्छी शुरुआत की है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। भारत के लिए सलामी

बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 67 रन बनाए हैं जबकि मुरली विजय (नाबाद 42) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 10) क्रिज पर मौजूद हैं। 

मैक्सवेल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को स्टम्प्स तक भारत के एक-दो विकेट और लेने चाहिए थे। उन्होंने कहा, "हमें एक-दो विकेट और लेने चाहिए थे। पिच में आज अनियंत्रित उछाल था और गेंद थोड़ी घूम भी रही थी। उम्मीद है मैच के बढ़ने के साथ यह भी बढ़ता जाएगा।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

PHOTOS: ये हैं IPL 10 की आठ टीमों के कप्तान, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement