Advertisement

'इस खिलाड़ी के पास टैलेंट तो है लेकिन वो अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करता है'

आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना

Advertisement
Glenn Maxwell has the talent, but he doesn’t use his brain, Says Virender Sehwag
Glenn Maxwell has the talent, but he doesn’t use his brain, Says Virender Sehwag (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 27, 2021 • 11:42 AM

आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ गई है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 27, 2021 • 11:42 AM

इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। मैक्सवेल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 56 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किया।

Trending

सहवाग ने मैक्सवेल के बारे में बयान देते हुए कहा कि मैक्सवेल के पास बहुत टैलेंट है लेकिन वो कई बार अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करते। सहवाग ने कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने अच्छे से अपना दिमाग चलाया और उन्होंने हालात के हिसाब से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा,"उनके पास काबिलियत और टैलेंट हैं लेकिन वो अपना दिमाग नहीं चलाते। आज उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल अच्छे से किया और रन भी बनाए। मैंन उनके खिलाफ नहीं हूं लेकिन वो जिस तरह से खेलते हैं उसके खिलाफ हूं। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो कभी-कभी मैच के हिसाब से खुद को नहीं ढालते हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आरसीबी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर ढेर हो गई।

Advertisement

Advertisement