Glenn Maxwell has the talent, but he doesn’t use his brain, Says Virender Sehwag (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ गई है।
इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। मैक्सवेल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 56 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किया।
सहवाग ने मैक्सवेल के बारे में बयान देते हुए कहा कि मैक्सवेल के पास बहुत टैलेंट है लेकिन वो कई बार अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करते। सहवाग ने कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने अच्छे से अपना दिमाग चलाया और उन्होंने हालात के हिसाब से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।