ग्लेन मैक्सवेल ने दिखाई Power, दो बार Monster Six जड़कर गेंद पहुंचाई स्टेडियम के बाहर, देखें Video (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के लिए खेलते हुए शनिवार (20 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के खिलाफ खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले में 23 गेंदों में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्हेोंने एक चौका और तीन छक्के जड़े।
मोहम्मद मोहसिन द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर मैक्सवेल ने विशाल छक्का जड़ा। मोहसिन की लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर मैक्सवेल ने हवाई शॉट खेला। मैक्सवेल के इस शॉट के पीछे इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।
बता दें कि मैक्सवेल ने नूर अहमद द्वारा डाले गए 11वें ओवर की पहली गेंद पर भी स्टेडियम के बाहर छक्का मारा था।