Advertisement

ENG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल इतिहास रचने के करीब, 2 छक्के जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (16 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया औऱ दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल...

Advertisement
Glenn Maxwell ODI
Glenn Maxwell ODI (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 16, 2020 • 09:53 AM

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (16 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया औऱ दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास दो कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 16, 2020 • 09:53 AM

3000 वनडे रन

Trending

इस मुकाबले में 45 रन बनाते ही मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेगे। इस आंकड़े को छूने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे। मैक्सवेल ने अब तक खेले गए 112 मैचों की 102 पारियों में 32.47 की औसत से 2955 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक औऱ 20 अर्धशतक शामिल हैं। 

वनडे में 100 छक्के

मैक्सवेल ने अब तक वनडे करियर में 98 छक्के जड़े हैं। इस मुकाबले में 2 और छक्के जड़ते ही वह वनडे में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक रिकी पोंटिंग (162), एडम गिलक्रिस्ट (149), शेन वॉटसन (131), एरॉन फिंच (120), एंड्रयू साइमंड्स (103) जैसे खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा कर पाए हैं।

मैक्सवेल ने पहले वनडे में 59 गेंदों में 77 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। हालांकि दूसरे वनडे में वह सिर्फ 1 रन ही बना सके।

Advertisement

Advertisement