Glenn Maxwell ODI (Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (16 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया औऱ दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास दो कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
3000 वनडे रन
इस मुकाबले में 45 रन बनाते ही मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेगे। इस आंकड़े को छूने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे। मैक्सवेल ने अब तक खेले गए 112 मैचों की 102 पारियों में 32.47 की औसत से 2955 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक औऱ 20 अर्धशतक शामिल हैं।