Advertisement
Advertisement
Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, कहा- BGT में जसप्रीत बुमराह नहीं ये दो भारतीय ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे खतरनाक साबित

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना ​​है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का ध्यान रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा की स्पिन जोड़ी पर होगा।

Advertisement
ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, कहा- BGT में जसप्रीत बुमराह नहीं ये दो भारतीय ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे ख
ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, कहा- BGT में जसप्रीत बुमराह नहीं ये दो भारतीय ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे ख (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 27, 2024 • 07:01 PM

भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा। भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 2018-19 और 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हराने में सफल रहा है। वहीं ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को अच्छा प्रदर्शन करना है तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा की स्पिन जोड़ी पर फोकस करना होगा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 27, 2024 • 07:01 PM

मैक्सवेल ने कहा कि, "मुझे लगता है कि लंबे समय से, अश्विन और जड़ेजा जैसे लोगों के खिलाफ खेलने के बाद, ऐसा लगता है कि ये दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हमने लगातार सामना किया है और उनके साथ हमारी लड़ाई अक्सर गेम के नतीजे तय करती है। यदि हम उन दोनों (अश्विन, जड़ेजा) के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, तो हम आम तौर पर खुद को उस समय की तुलना में बेहतर स्थिति में पाएंगे, जब उनके पास फील्डिंग का दिन था और उन्होंने हमारे ऊपर दबाव डाला था। समान उम्र के होने के कारण, वे दो लोग मेरे करियर के ज्यादतर समय तक वहाँ रहे हैं। 

Trending

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि, "शायद, हाल ही में, जसप्रीत बुमराह। मैं 2013 में आईपीएल के उनके पहले साल में मुंबई में था और नेट्स पर हर दिन उनका सामना किया। उन्हें एक युवा, अंजाने टैलेंट से डेवलप होकर अब तीनों प्रारूपों में संभवत: बेस्ट गेंदबाज बनते देखना एक बहुत ही अद्भुत कहानी है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा मैच खेल रही है इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा। खराब रोशनी और फिर तेज बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर हुए और बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। पहले दिन के अंत पर मोमिनुल हक 40(81) और मुशफिकुर रहीम 6(13) बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement