IPL 2021, RCB: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इधर विराट कोहली की टीम हारी उधर आरसीबी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। जहां कुछ लोग विराट कोहली और उनके टीम के प्रति संवेदना जाहिर कर रहे थे वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
आरसीबी की हार के बाद ट्विटर पर रॉयलफिक्सरचैलेंजर्स भी ट्रेंड हुआ था। ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल 2021 में कई शानदार पारी खेली हैं उन्होंने गाली देने वालों ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। मैक्सवेल ने ट्वीट कर लिखा, 'आरसीबी के लिए शानदार सीजन रहा, दुर्भाग्य से, हमें जहां होना चाहिए था, वहां से हम थोड़ा दूर ही रह गए।'
मैक्सवेल ने आगे लिखा, 'हम हारे लेकिन हमारे लिए यह सीजन शानदार था इसे झुटलाया नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर जो कूड़ा-कचरा बह रहा है, वह बहुत ही घिनौना है! हम इंसान हैं जो हैं हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। दुर्व्यवहार फैलाने के बजाए एक सभ्य व्यक्ति बनने की कोशिश करें।'
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) October 11, 2021