चोट के चलते ग्लैन मैक्सवैल IPL से हुए बाहर ()
नई दिल्ली, 17 मई। इस सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवैल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आईपीएल 2016 से बाहर हो गए हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान मैक्सवैल चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया।
मैक्सवैल वेस्टइंडीज में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले स्वस्थ होना चाहते हैं।
मैक्सवैल चोट के कारण इस आईपीएल से बाहर होने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर नही है कि वह आने वाले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो जाएं।