चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा करारा झटका, सबसे बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल
29 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वॉर्मअप मैच से बाहर हो गए हैं। यह मुकाबला सोमवार (29 मई) को एजबेस्टन में खेला जाएगा। शुक्रवार को द ओवल
29 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वॉर्मअप मैच से बाहर हो गए हैं। यह मुकाबला सोमवार (29 मई) को एजबेस्टन में खेला जाएगा।
शुक्रवार को द ओवल में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप मैच के दौरान मैक्सवेल के घुटने में चोट लग गई थी। सिलेक्टर्स शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले उन्हें आराम देना चाहते हैं।
Trending
मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से पहले उन्हें बड़ी पारी खेलने की दरकार थी। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में वह पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
हालांकि मैक्सवेल ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर 173 की स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पहला शतक भी जड़ा है।
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क औऱ जॉन हेस्टिंग्स और कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में हिस्सा लेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में आराम दिया गया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप