VIDEO : सुपरमैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बाउंड्री पर छक्के को किया 1 रन में तब्दील
भारत के खिलाफ मोहाली टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर अपनी फील्डिंग से फैंस का दिल खुश कर दिया। उन्होंने छक्के को रोककर अपनी टीम के लिए 5 रन बचाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 में मेन इन ब्लू ने कंगारुओं के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 30 गेंदों में 71 रन बना दिए। वहीं , फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने कुछ मिसफील्ड तो की लेकिन कुछ पल ऐसे भी आए जब कंगारुओं ने अपने फैंस को फील्डिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया।
ऐसी ही फील्डिंग देखने को मिली ग्लेन मैक्सवेल द्वारा, जिन्होंने बाउंड्री पर अपनी फील्डिंग से मेला लूट लिया। मैक्सवेल ने छलांग लगाकर अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए। ये घटना तब देखने को मिली जब आखिरी पलों में हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और एक समय के लिए तो ऐसा भी लगा कि ये छक्का हो जाएगा लेकिन इस शॉट के रास्ते में मैक्सवेल आ गए।
Trending
मैक्सवेल ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाई और गेंद को मैदान के अंदर फेंककर खुद बाउंड्री के बाहर चले गए। वो मैक्सवेल ही थे जिनकी वजह से भारत को 6 रन की बजाय सिर्फ 1 रन से ही संतोष करना पड़ा। मैक्सवेल की इस शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ की जा रही है और इस घटना का वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
What a stop that from Glenn Maxwell near the ropes! #INDvAUS pic.twitter.com/q3GnIVPUgn
— CricXtasy (@CricXtasy) September 20, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो भारत द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने भी पहली गेंद से अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। कप्तान फिंच ने पारी की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वेर कुमार को छक्का लगा दिया और तभी सब को पता चल गया कि ये कंगारू टीम रुकने वाली नहीं है। हालांकि, फिंच तो किसी तरह आउट हो गए लेकिन अपने टी-20 करियर में पहली बार ओपनिंग करने वाले कैमरुन ग्रीन ने भारतीय गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए और तेज़तर्रार अर्द्धशतक जड़ दिया। हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि क्या वो अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं।