VIDEO : मैक्सवेल ने पकड़ा ऐसा करिश्माई कैच, खुद ही रह गए हक्के-बक्के
बिग बैश लीग 2021-22 के 51वें मैच में मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला ब्रिस्बेन हीट के साथ हो रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इस मैच
बिग बैश लीग 2021-22 के 51वें मैच में मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला ब्रिस्बेन हीट के साथ हो रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इस मैच में हीट की बल्लेबाज़ी से ज्यादा मेलबर्न की फील्डिंग की चर्चा हो रही है क्योंकि फील्डिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो अद्भुत और अविश्वसनीय था।
जी हां, ये कैच ब्रिस्बेन की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिला जब नाथन कुल्टर नाइल की पांचवीं गेंद पर सैम हीज़लेट ने एक करारा शॉट लगाया औऱ गेंद काफी देर में हवा में रही ऐसा लग रहा था कि गेंद मिड ऑन पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर से निकल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Trending
मैक्सवेल ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़ लिया। इस कैच को पकड़ने के बाद मैक्सवेल को खुद को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने ये कैच पकड़ लिया था। इस दौरान मैक्सवेल का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वो अपने मुंह पर हाथ रखकर खुद से ही हैरान दिखे, वहीं, गेंदबाज़ कुल्टर नाइल का भी कुछ यही हाल रहा।
GLENN MAXWELL!
— 7Cricket (@7Cricket) January 16, 2022
WHAT A CATCH! #BBL11 pic.twitter.com/czENSVwG2s
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अब मैक्सवेल की टीम उनसे बल्ले से भी योगदान की उम्मीद करेगी ताकि मेलबर्न की टीम एक और जीत हासिल कर सके।