रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान और कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को लगता है कि फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम का कप्तान बनाएगी। विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के आखिरी मुकाबले के साथ ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। बता दें कि आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये रिटेन किया। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को 15 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
डेनियल विटोरी ने बताया कि मैक्सवेल के पास बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने का अनुभव है। उनकी कप्तानी में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 62 मैच में से 34 जीत हासिल की है।
विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “ देखिए, मुझे लगता है कि मैक्सवेल संभवत: कोहली के उत्तराधिकारी होंगे। उन्होंने पिछले सीजन आरसीबी को मैच जिताए और उनके लिए शानदार खिलाड़ी साबित हुए। उनके पास मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने का भी अनुभव है।”