ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने भारत के अब तक के टॉप-5 वनडे पेसर्स का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के हीरो जहीर खान को जगह नहीं दी। बुमराह को उन्होंने भारत का नंबर-1 वनडे पेसर बताया, जबकि कपिल देव और मोहम्मद शमी को भी अपनी टॉप-5 लिस्ट में शामिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने हाल ही में भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे तेज गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट चुनी है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को नंबर-1 पर रखा है। वहीं, जहीर खान जैसे बड़े नाम को उन्होंने पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। जहीर खान ने भारत के लिए 2000 से 2012 तक 194 वनडे खेले थे और 269 विकेट अपने नाम किए थे।
‘द फास्ट बॉलिंग कार्टेल पॉडकास्ट’ में बात करते हुए मैकग्रा ने कहा कि बुमराह भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे पेसर हैं। उनके बाद उन्होंने कपिल देव को दूसरा स्थान दिया, जबकि तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी को रखा। लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः अजीत गरकर और जवागल श्रीनाथ का नाम है।