Advertisement

Ashes 2023: ग्लेन मैक्ग्रा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा - 'ये टीम 5-0 से जीतेगी एशेज'

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का आगाज 16 जून से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 13, 2023 • 13:20 PM
Ashes 2023: ग्लेन मैक्ग्रा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा - 'ये टीम 5-0 से जीतेगा एशेज'
Ashes 2023: ग्लेन मैक्ग्रा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा - 'ये टीम 5-0 से जीतेगा एशेज' (Image Source: Google)
Advertisement

Ashes 2023: पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें एशेज सीरीज में इंग्लैंड को उनके घर पर पस्त करने पर टिकी होंगी। एशेज सीरीज का पहला मैच 16 जून से खेला जाएगा जिससे पहले सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी देते हुए अपनी भविष्यवाणी कर दी है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि इस साल एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को उनके घर पर 5-0 से हराने वाली है। यानी मेजबान टीम पूरी सीरीज में एक भी मैच जीतना तो दूर ड्रॉ भी नहीं करा सकेगी। मैक्ग्रा ने कहा, 'मैं बैजबॉल का बड़ा फैन हूं, लेकिन एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 5-0 से जीतेगा।'

Trending


बता दें कि बीते समय में इंग्लैंड ने आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेला है। टीम का यह आक्रमक अंदाज टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को मिला है। इंग्लिश टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं जिनकी कोचिंग में एक नई इंग्लिश टीम उभरकर सामने आई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रमक अंदाज को बैजबॉल का नाम मिल चुका है, जिसे मैक्ग्रा ने भी काफी पसंद किया है। हालांकि इन सब के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेजबान टीम को चेतावनी दे चुके हैं।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से धूल चटाई थी जिसके बाद ब्रेंडन मैकुलम (कोच) के साथ बेन स्टोक्स (कप्तान) ने इंग्लैंड की कमान संभाली थी जिसके बाद से ही ये इंग्लिश टीम अलग अंदाज़ में क्रिकेट खेल रही है और नतीजे भी उनके पक्ष में आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इस इंग्लैंड ने आयरलैंड को लॉर्ड्स के मैदान में 10 विकेट से रौंदकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं ऐसे में फैंस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस मज़ेदार जंग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement