टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, इस मैच में एक बार फिर से कीवी टीम की फील्डिंग ने महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान कीवी फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने कुछ ऐसा किया कि फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये घटना इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर में घटित हुई जब जिम्मी नीशम की पांचवीें गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया और बाउंड्री पर खड़े हुए ग्लेन फिलिप्स गेंद की तरफ बुलेट की तरह दौड़ते हुए नजर आए।
इस दौरान फिलिप्स बाउंड्री तो नहीं रोक पाए लेकिन उन्होंने अंत तक हौंसला नहीं हारा और खुद को पूरी तरह से झोंकते हुए बाउंड्री लाइन के एडवर्टाइज़मेंट बोर्ड से जा टकराए जो कि कैमरामैन के बिल्कुल साथ ही था। उनके आत्मसमर्पण को देखने के बाद फैंस उनके मुरीद बने हुए दिख रहे हैं।