आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में कराची में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए। पहले उन्होंने बल्ले से तूफानी पारी खेली और फिर अपने फील्डिंग कमाल से पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान को पवेलियन भेज दिया।
कैच जिसने पाकिस्तान को हिला दिया
कराची में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उनके कप्तान मोहम्मद रिज़वान बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गच्चा खा गए। विलियम ओ'रूर्के की शॉर्ट गेंद पर रिज़वान ने जोरदार पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन स्क्वायर लेग पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए बाएं हाथ से एक हाथ में हैरतअंगेज कैच लपक लिया। यह नज़ारा देखकर स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस सन्न रह गए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।