ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के दूसरे मैच में टोरंटो नेशनल्स ने कॉलिन मुनरो के अर्धशतक की मदद से वैंकूवर नाइट्स को 9 रन से हरा दिया। वैंकूवर नाइट्स की तरफ से कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। CAA सेंटर, ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेले गए इस मैच में वैंकूवर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण ओवरों की सख्या घटाकर 15 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 151 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकले। उन्होंने 45 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 60 रन 12 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने 12 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 23 रन का योगदान दिया। उनके अलावा निकोलस किर्टन ने 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये।
वैंकूवर नाइट्स की तरफ से एक-एक विकेट कॉर्बिन बॉश, नवाब सिंह और रीज़ा हेंड्रिक्स ने अपने खाते में जोड़ा।
Some Colin Munro's blitzpic.twitter.com/yINXaiiy63
— Don Cricket (@doncricket_) July 21, 2023