Advertisement

Global T20 Canada: कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 60 रन, टोरंटो नेशनल्स ने वैंकूवर नाइट्स को दी मात

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के दूसरे मैच में टोरंटो नेशनल्स ने कॉलिन मुनरो के अर्धशतक की मदद से वैंकूवर नाइट्स को 9 रन से हरा दिया। वैंकूवर नाइट्स की तरफ से कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 22, 2023 • 10:17 AM
कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 60 रन, टोरंटो नेशनल्स ने वैंकूवर नाइट्स को दी मात
कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 60 रन, टोरंटो नेशनल्स ने वैंकूवर नाइट्स को दी मात (Image Source: Twitter)
Advertisement

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के दूसरे मैच में टोरंटो नेशनल्स ने कॉलिन मुनरो के अर्धशतक की मदद से वैंकूवर नाइट्स को 9 रन से हरा दिया। वैंकूवर नाइट्स की तरफ से कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। CAA सेंटर, ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेले गए इस मैच में वैंकूवर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण ओवरों की सख्या घटाकर 15 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। 

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 151 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकले। उन्होंने 45 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 60 रन 12 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने 12 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 23 रन का योगदान दिया। उनके अलावा निकोलस किर्टन ने 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। 

Trending


वैंकूवर नाइट्स की तरफ से एक-एक विकेट कॉर्बिन बॉश, नवाब सिंह और रीज़ा हेंड्रिक्स ने अपने खाते में जोड़ा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैंकूवर नाइट्स 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रासी वैन डेर डुसेन के बल्ले से निकले। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय की पारी खेली। उनके अलावा फखर ज़मान ने 24 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं वृत्या अरविंद ने 19 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन का योगदान दिया।

टोरंटो नेशनल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट गेरहार्ड इरास्मस ने लिए। वहीं एक-एक विकेट फजलहक फारूकी और जमान खान को मिला। 

टीमें

टोरंटो नेशनल्स की प्लेइंग इलेवन: हमजा तारिक (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस किर्टन, कॉलिन मुनरो, गेरहार्ड इरास्मस, फहीम अशरफ, शाहिद अफरीदी, साद बिन जफर, जे जे स्मिट, जमान खान, फजलहक फारूकी, सरमद अनवर। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वैंकूवर नाइट्स की प्लेइंग इलेवन: फखर ज़मान, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), फैबियन एलन, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, जुनैद सिद्दीकी, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, रविंदरपाल सिंह, हर्ष ठाकर, नवाब सिंह।


Cricket Scorecard

Advertisement