कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने गुरुवार (27 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा 2023 के 11वें मुकाबले में मॉन्ट्रियल टाइगर्स को 15 रनों से हरा दिया। ब्रैम्पटन के 143 रन के जवाब में मॉन्ट्रियल 19.1 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई। बल्ले औऱ गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रैडहोम को प्लेय़र ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल की शुरूआत खराब रही औऱ कप्तान क्रिस लिन- मुहम्मद वसीम की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद शाकिब अल हसन और दिलप्रित सिंह ने पारी को संभालने को कोशिश की लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शाकिब ने 21 गेंदों में 28 रन और दिलप्रीत ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी 28 रन की पारी खेली।
ब्रैम्पटन के लिए लोगन वैन बीक ने 3 विकेट, शाहीद अहमदजई और कॉलिन ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट, क्रिस ग्रीन और कप्तान टिम साउदी ने 1-1 विकेट में अपने खाते में डाला।