संजू सैमसन के टीम इंडिया में चुने जाने पर खुश हुए गौतम गंभीर,ट्वीक कर दिया ये मैसेज
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर | भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के चयन से काफी खुश हैं। गंभीर ने संजू से
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर | भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के चयन से काफी खुश हैं। गंभीर ने संजू से कहा है कि यह उनका मौका है जिसे संजू को दोनों हाथों से भुनाना चाहिए।
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संजू सैमसन द्वारा यह शानदार और सही मायने में गैप में खेला गया शॉट। टी-20 टीम में चुने जाने पर बधाई हो। हल्के हाथ, फुर्तीले कदम और उम्मीद है कि संतुलित सिर.. जाओ संजू यह तुम्हारा पल है जो लंबे समय से बाकी था।"
Trending
गंभीर लंबे समय से संजू को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। संजू लंबे समय से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे।
बता दें कि संजू को 4 साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला है। उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टी-20 मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
संजू ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमा कर चयनकर्ताओं को चयन के लिए विवश कर दिया।
This is well & truly through the gap by @IamSanjuSamson!!! Congratulations on being picked in the T20 squad. Soft hands, nimble feet and hopefully a sane head...go Sanju grab ur moment, long overdue. @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 24, 2019