रणजी ट्रॉफी ()
धनबाद, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE): गोवा ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में आंध्र प्रदेश को 34 रनों से हरा दिया। आंध्र प्रदेश को जीत के लिए चौथी पारी में 233 रनों की दरकार थी लेकिन गोवा ने उसे मैच के तीसरे दिन गुरुवार को 59.2 ओवरों में 198 रनों पर समेट जीत हासिल की।
युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड
गोवा की जीत के लिए हीरो तेज गेंदबाज रितुराज सिंह रहे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर शादाब जकाती और अमुलाया पांडेकर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जकाती ने पहली पारी में आठ विकेट अपने नाम किए थे जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।