Advertisement

रणजी ट्रॉफी : गोवा ने दी आंध्र प्रदेश को मात

धनबाद, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE): गोवा ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में आंध्र प्रदेश को 34 रनों से हरा दिया। आंध्र प्रदेश को जीत के लिए चौथी पारी में 233 रनों की

Advertisement
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2016 • 07:37 PM

धनबाद, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE): गोवा ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में आंध्र प्रदेश को 34 रनों से हरा दिया। आंध्र प्रदेश को जीत के लिए चौथी पारी में 233 रनों की दरकार थी लेकिन गोवा ने उसे मैच के तीसरे दिन गुरुवार को 59.2 ओवरों में 198 रनों पर समेट जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2016 • 07:37 PM

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

 

Trending

गोवा की जीत के लिए हीरो तेज गेंदबाज रितुराज सिंह रहे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर शादाब जकाती और अमुलाया पांडेकर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जकाती ने पहली पारी में आठ विकेट अपने नाम किए थे जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। 

गुरुवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 99 रनों से आगे खेलने उतरी आंध्र प्रदेश को पहला झटका रवि तेजा (49) के रूप में लगा। उन्हें जकाती ने पवेलियन भेजा। जकाती ने अपने अगले ओवर में एजी प्रदीप (1) को भी पवेलियन भेज आंध्र प्रदेश को संकट में डाल दिया।

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर

हालांकि रिकी भुई (71) और भार्गव भट्ट (19) ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इसके बाद रितुराज ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज गोवा को जीत दिलाई। 

गोवा की पहली पारी 115 रनों पर ही सिमट गई थी इसके बाद आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे। गोवा ने दूसरी पारी में 276 रन बनाते हुए आंध्र प्रदेश को 233 रनों का लक्ष्य दिया था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement