मैं बेकसूर हूं भगवान जानता है : श्रीसंत
कोच्चि, 14 अगस्त| दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में शांताकुमारन श्रीसंत और अन्य को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपमुक्त करने सम्बंधी फैसले के खिलाफ अपील करने वाली है। इस खबर की
कोच्चि, 14 अगस्त| दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में शांताकुमारन श्रीसंत और अन्य को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपमुक्त करने सम्बंधी फैसले के खिलाफ अपील करने वाली है। इस खबर की प्रतिक्रिया पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने शुक्रवार को कहा कि वह पाक-साफ हैं और उनका भगवान पर विश्वास है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को निचली अदालत द्वारा 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत और अन्य दो को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना की घोषणा की है। श्रीसंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "उन्हें आगे बढ़ने दीजिए, मेरा भगवान पर विश्वास है और मेरे लोग मेरे साथ हैं। वह जो करने वाले हैं उस पर मेरे पास कहने के लिए कुछ ही नहीं है।"
नई दिल्ली की अदालत ने बीते महीने श्रीसंत और दो अन्य को 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले से दोषमुक्त कर दिया था। श्रीसंत 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे।
Trending
(आईएएनएस)