Advertisement

मैं बेकसूर हूं भगवान जानता है : श्रीसंत

कोच्चि, 14 अगस्त| दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में शांताकुमारन श्रीसंत और अन्य को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपमुक्त करने सम्बंधी फैसले के खिलाफ अपील करने वाली है। इस खबर की

Advertisement
God knows I am innocent: Sreesanth
God knows I am innocent: Sreesanth ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2015 • 02:27 PM

कोच्चि, 14 अगस्त| दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में शांताकुमारन श्रीसंत और अन्य को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपमुक्त करने सम्बंधी फैसले के खिलाफ अपील करने वाली है। इस खबर की प्रतिक्रिया पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने शुक्रवार को कहा कि वह पाक-साफ हैं और उनका भगवान पर विश्वास है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2015 • 02:27 PM

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को निचली अदालत द्वारा 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत और अन्य दो को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना की घोषणा की है। श्रीसंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "उन्हें आगे बढ़ने दीजिए, मेरा भगवान पर विश्वास है और मेरे लोग मेरे साथ हैं। वह जो करने वाले हैं उस पर मेरे पास कहने के लिए कुछ ही नहीं है।"

नई दिल्ली की अदालत ने बीते महीने श्रीसंत और दो अन्य को 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले से दोषमुक्त कर दिया था। श्रीसंत 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे।

Trending

 (आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement