ओली रॉबिन्सन ने ब्रॉड को लेकर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, कहा- चेंजिंग रूम में उनकी कमी खलेगी
एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद अनुभवी इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया था।


एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद अनुभवी इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया था। अब उनको याद करते हुए कहा कि उनकी टीम के साथी तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने कहा है कि ब्रॉड के संन्यास की घोषणा करने के बाद अब चेंजिंग रूम में उनका न होना टीम के लिए दुखद होगा। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच 49 रन से जीत लिया था और सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी थी।
रॉबिन्सन ने कहा कि, "मैं उनके बहुत करीब हूं। मेरी कोई भी समस्या हो, मैं सीधे उनके पास जाता हूं और मैं सीधे जिमी के पास जाता हूं। वे दो लोग हैं जिनके पास मैं हमेशा जाता रहूंगा - क्रिकेट से संबंधित, मेरे निजी जीवन से कुछ, कुछ भी। वे इससे निपटने में बहुत अच्छे हैं। वे दोनों अपने करियर में लगभग हर उस चीज से गुज़रे हैं जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। ब्रॉडी एक ऐसा व्यक्ति है जिसे आप सबसे भावनात्मक चरित्र के रूप में नहीं देख सकते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि वह आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आपकी परवाह करते है।
Trending
उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने उनसे कुछ चीज़ों के बारे में बात की; हमारी बातचीत होती और मैं उसकी बात नहीं सुनता, या हम कुछ दिनों तक इस बारे में बात नहीं करते, और फिर वह वापस आता और मुझे बताता कि वह मेरे बारे में सोच रहा होगा और वह मैं समस्या के बारे में एक खास तरीके से सोच रहा हूं। उनमें शानदार पॉजिटिव एनर्जी है। जो चीज मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद है वह है उनका मजाकिया अंदाज। वह बहुत तेज है। जब भी कोई बल्लेबाज स्लेज या ऐसी किसी चीज से आता है, तो वह बहुत तेज गति से अपनी बुद्धि से काम लेते है। उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार है।"
रॉबिन्सन ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, "हालांकि जो चीज लोगों को नहीं दिखती वो चेंजिंग रूम में, ब्रॉडी और जिमी का पूरे समय लोगों को हंसाते रहते हैं और मुझे लगता है कि यही हमारे लिए बहुत दुखद होने वाला है - अब ऐसा न होना। क्रिकेट उस ड्रेसिंग रूम के माहौल का लगभग एक सेकंड्री बेनिफिट था। वास्तव में उसका ड्रेसिंग रूम में होना वास्तव में विशेष था और जब तक मैं उसके साथ खेलता रहा, यह शानदार काम था।"
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। ब्रॉड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 167 टेस्ट मैच खेले है और 27.68 के औसत की मदद से 604 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 20 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार लिए है।
Logan Cup
New Zealand tour of Bangladesh - Test
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Sat, 09 Dec 2023 04:29 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Sat, 09 Dec 2023 04:29 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Sat, 09 Dec 2023 04:29 PM