दूसरी पारी में कोहली बने गोल्डन डक का शिकार, बन गया यह निराशाजनक रिकॉर्ड !
2 सितंबर। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरी पारी में 2 विकेट 45 रन पर खो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम को हार बचाने के लिए अभी भी 423 रनों
2 सितंबर। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरी पारी में 2 विकेट 45 रन पर खो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम को हार बचाने के लिए अभी भी 423 रनों की जरूरत है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए जिन्हें वेस्टइंडीज केमार रोच ने पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।
Trending
विराट कोहली टेस्ट में गोल्डन डक का शिकार चौथी दफा हुए हैं। इससे पहले साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तो वहीं साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में।
इसके अलावा आपको बता दें कि टेस्ट में कोहली अब 9वीं दफा बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं।