Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में भारत के पास तीसरे स्थान पर पहुंचने का सुनहरा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढकर तीसरे स्थान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढकर तीसरे स्थान पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 100 रेटिंग अंक लेकर एक पायदान पीछे है। आईसीसी के बयान के अनुसार टेस्ट श्रृंखला के नतीजे पर दोनों टीमों की रैंकिंग निर्भर होगी। भारत अगर श्रृंखला जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ जायेगा।

दूसरी ओर इंग्लैंड को तीसरे स्थान पर आने के लिये श्रृंखला दो टेस्ट के अंतर से जीतनी होगी। इस बीच दोनों टीमें सातवें स्थान पर भी खिसक सकती है। भारत पांचों टेस्ट जीत लेता है तो इंग्लैंड टीम सातवें स्थान पर खिसक जायेगी जबकि नतीजा 4–1 रहने पर इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक जायेगा। दूसरी ओर इंग्लैंड अगर 4–0 से जीतता है तो भारत सातवें स्थान पर आ जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS