Mohit Sharma (Google Search)
नई दिल्ली, 28 फरवरी| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मोहित इस समय बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।
मोहित ने कहा, "मैं उस स्थिति में हूं, जहां एक अच्छी सलाह मेरा करियर बदल सकता है। मैं पोंटिंग और बाकी कोचिंग स्टाफ से सीखने के लिए काफी उत्साहित हूं।"
मोहित इससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे। इसके अलावा वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में 91 विकेट दर्ज हैं।