लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम इस समय तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में टीम की बैटिंग ने तो दम दिखाया है लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी कमज़ोर नजर आई है लेकिन अब टीम के चौथे मुकाबले से पहले उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है।
स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम में शामिल हो गए हैं। ये मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही लखनऊ के लिए ये काफी अच्छी खबर है।मोहसिन खान पहले ही सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है।
टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले से पहले एलएसजी ने सोशल मीडिया पर आकाश दीप के टीम में शामिल होने की एक क्लिप शेयर की है। जो इस समय काफी वायरल भी हो रही है।
"Akash Deep is in the house" pic.twitter.com/sjA7jFAYwQ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2025