Grace Harris And Chinelle Henry Record: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में बीते शनिवार, 22 फरवरी को टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में यूपी के खिलाड़ियों ने गज़ब प्रदर्शन दिखाया और दिल्ली की टीम को 33 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी के साथ टीम की दो स्टार ऑलरआउंडर ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी ने इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
चिनेल हेनरी ने ठोकी WPL की सबसे तेज हाफ सेंचुरी
कैरेबियन सुपरस्टार चिनेल हेनरी WPL के मौजूदा सीजन में यूपी के लिए खेल रही हैं और दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु में हुए मुकाबले में उन्होंने तूफान मचाते हुए महज़ 23 बॉल पर 2 चौके और 8 छक्के जड़कर 62 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने महज़ 18 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही वो WPL इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकने के मामले में सोफिया डंकले के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गईं। गौरतलब है कि सोफिया डंकले ने साल 2023 में आरसीबी के सामने 18 बॉल पर हाफ सेंचुरी जड़कर ये कारनामा किया था।
Blistering knock
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Entertaining innings
Joint Fastest Fifty
Chinelle Henry wins the Player of the Match award
Scorecard https://t.co/cldrLRw4lo #TATAWPL | #DCvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/LtJp9TMiIC