WPL: ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ धमाल मचाकर तोड़ दिए ये महारिकॉर्ड
यूपी वॉरियर्स की स्टार ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी ने बीते शनिवार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करके महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Grace Harris And Chinelle Henry Record: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में बीते शनिवार, 22 फरवरी को टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में यूपी के खिलाड़ियों ने गज़ब प्रदर्शन दिखाया और दिल्ली की टीम को 33 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी के साथ टीम की दो स्टार ऑलरआउंडर ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी ने इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
चिनेल हेनरी ने ठोकी WPL की सबसे तेज हाफ सेंचुरी
Trending
कैरेबियन सुपरस्टार चिनेल हेनरी WPL के मौजूदा सीजन में यूपी के लिए खेल रही हैं और दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु में हुए मुकाबले में उन्होंने तूफान मचाते हुए महज़ 23 बॉल पर 2 चौके और 8 छक्के जड़कर 62 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने महज़ 18 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही वो WPL इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकने के मामले में सोफिया डंकले के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गईं। गौरतलब है कि सोफिया डंकले ने साल 2023 में आरसीबी के सामने 18 बॉल पर हाफ सेंचुरी जड़कर ये कारनामा किया था।
Blistering knock
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Entertaining innings
Joint Fastest Fifty
Chinelle Henry wins the Player of the Match award
Scorecard https://t.co/cldrLRw4lo #TATAWPL | #DCvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/LtJp9TMiIC
ग्रेस हैरिस ने WPL में हासिल की हैट्रिक
ऑस्ट्रेलियन स्टार ग्रेस हैरिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स के लिए 2.3 ओवर में महज़ 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली तीन बॉल पर लगातार दिल्ली के तीन बल्लेबाज़ों का आउट किया और शानदार हैट्रिक अपने नाम कर ली। इसी के साथ वो बतौर ऑस्ट्रेलियन WPL हिस्ट्री में हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं और ये महारिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। ये WPL 2025 सीजन की पहली हैट्रिक है।
#TATAWPL 2025 with its first hat-trick of the season
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Scorecard https://t.co/cldrLRw4lo #DCvUPW pic.twitter.com/eukOptLXMW
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि ग्रेस हैरिस वुमेंस प्रीमियर लीग में अब हैट्रिक लेने वाली तीसरी गेंदबाज़ बन गईं हैं। उनसे पहले भारत की दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स टीम) और इंग्लैंड की ईसी वोंग (मुंबई इंडियंस टीम) ने ये कारनामा किया था।