Advertisement

इंग्लैंड की काउंटी टीम ‘सरे’ से नहीं खेलेंगे ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अगले सत्र में सरे की ओर से नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड की इस काउंटी ने आज इसकी घोषणा की।

Advertisement
Graeme Smith
Graeme Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:10 AM

लंदन/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अगले सत्र में सरे की ओर से नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड की इस काउंटी ने आज इसकी घोषणा की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:10 AM

लंदन के क्लब सरे के कप्तान रहे स्मिथ पिछले सत्र में टखने की चोट के कारण टीम की ओर से सिर्फ तीन मैच खेल पाए थे जबकि इस साल मई में घुटने की चोट और फिर इसके आपरेशन के कारण वह मौजूदा सत्र से भी बाहर हो गए हैं। डाक्टरों ने कहा है कि बायें हाथ का यह 33 वर्षीय बल्लेबाज काउंटी के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएगा जिसके बाद क्लब और खिलाड़ी दोनों आपसी सहमति से तीन साल के अनुबंध को एक साल पहले समाप्त करने के लिए राजी हो गए। स्मिथ ने एक खेल वेबसाइट से कहा, ‘‘मैंने सरे की कप्तानी का पूरा लुत्फ उठाया लेकिन 2013 और 2014 में मेरी चोटों के कारण मैं अपने और सरे के उन लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाया जो मैंने यहां आने के दौरान तय किए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरे ने जिस तरह से मेरा ख्याल रखा उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement