केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे थी लेकिन बाद में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है।
इंग्लैंड के पूर्व बेहतरीन स्पिनर ग्रीम स्वान ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तारीफ की है और उन्हें लगातार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत सराहा है। स्वान ने पंजाब की टीम के ऐसे प्रदर्शन का श्रेय यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को दिया है जिनके आने से टीम के खेलने के रवैया में बदलाव आया है।
गेल ने इस सीजन का अपना पहला मैच शारजाह में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ खेला और उस मैच में उन्होंने टीम के लिए जबरदस्त अर्धशतक जमाया था। गेल ने अभी तक इस सीजन में दो बेहतरीन अर्धशतक के अलावा कई और महत्वपूर्ण पारियां खेली है जिसकी वजह से प्लेऑफ की रेस में पिछड़ रही पंजाब की टीम को फिर से उड़ान मिली है। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जब से गेल की वापसी हुई है तब से पंजाब को हर मैच में जीत मिली है।