भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये कह दिया है कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतेगी।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ग्रीम स्वान का एक वीडिया साझा किया गया है जिसमें इंग्लैंड का ये पूर्व खिलाड़ी इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर अपना मत रखता दिख रहा है। बता दें कि, यहां ग्रीम स्वान ने ये तक कह दिया कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए आगामी एशेज से पहले एक वार्म-अप सीरीज की तरह होगी।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एशेज के लिए यह एक तरह से परफेक्ट वार्म-अप है। भारत के खिलाफ यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी। पिछली 2-3 बार जब हम भारत गए थे, हम पूरी तरह से हार गए थे। इसलिए अपने ही घर में, अपने घरेलू मैदान में, हमें भारत को हराना होगा। हमें अच्छा खेलने की जरूरत है। उनके पास दो सुपरस्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे। हां, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हमारी परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकते हैं, जो वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।"
"The perfect warm-up for the Ashes"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 17, 2025
Graeme Swann on England's Test series against India pic.twitter.com/woNyffMJ78