'ना खराब फॉर्म ना SRH की हार', इस चीज की सजा भुगत रहे हैं डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2021 के बीच में ही बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलयमसन को कप्तान नियुक्त किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2021 के बीच में ही बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलयमसन को कप्तान नियुक्त किया था। डेविड वॉर्नर को ना केवल कप्तानी से हटाया गया था बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था। वॉर्नर के साथ ऐसा बरताव क्यों हुआ इसपर पूर्व इंग्लैंड के स्पिनर और मौजूदा कमेंटेटर ग्रीम स्वान ने बड़ी बात कही है।
ग्रीम स्वान को लगता है कि डेविड वॉर्नर के डिमोशन के पीछे सिर्फ उनकी खराब फॉर्म या हार का रिकॉर्ड ही वजह नहीं है बल्कि बात कुछ और है। स्वान के अनुसार, वॉर्नर को टीम से बाहर करने का फैसला उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया जब वॉर्नर ने मनीष पांडे को टीम से ड्रॉप करने का ठीकरा मैनेजमेंट पर फोड़ा था।
Trending
वार्नर ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह मेरी राय में एक कठोर कॉल थी। यह चयनकर्ताओं का निर्णय था कि ऐसा करें। डेविड वॉर्नर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बोलने के चलते ही उनके साथ ऐसा किया गया है इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।
Announcement pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हमारे लिए यह फैसला करना बिल्कुल भी आसान नहीं था और हम टीम के लिए डेविड वॉर्नर द्वारा किए गए काम का आदर करते हैं। टीम पर उनका प्रभाव काफी ज्यादा है। वॉर्नर काफी सालों से टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं। इस सीजन में हमारे काफी मैच बचे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वॉर्नर फील्ड में और फील्ड के बाहर टीम की कामयाबी में अपना योगदान देते रहेंगे।