न्यूजीलैंड के इलियट ने लिया एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास
वेलिंगटन, 1 अप्रैल (Cricketnmore) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने शुक्रवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वह हालांकि टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। एक न्यूज वेबसाईट ने इलियट के हवाले से लिखा है, "मैं सबकुछ सही हो
वेलिंगटन, 1 अप्रैल (Cricketnmore): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने शुक्रवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वह हालांकि टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। एक न्यूज वेबसाईट ने इलियट के हवाले से लिखा है, "मैं सबकुछ सही हो जाने के बाद पुर्नमूल्यांकन करूंगा। मैं अभी भी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैंने अभी तक किसी चीज पर फैसला नहीं लिया। मैंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था लेकिन क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं।"
उन्होंने अपने देश के लिए 83 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 34.06 की औसत से 1,976 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने सिंतबर 2015 में कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में सोचेंगे।
Trending
एजेंसी