Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Stats Preview: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शुक्रवार (31 मार्च) को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में दो मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
धोनी के 5000 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र हिंस धोनी अगर 22 रन बना लेते हैं को आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो जाएंगे। अब तक इस टूर्नामेंट में छह बल्लेबाज ही 5000 रन के आकड़े तक पहुंच पाएं हैं, जिसमें विराट कोहली,शिखर धवन,डेविड वॉर्नर,रोहित शर्मा,सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स का नाम शुमार है।
